बिहार : नाबालिग से दुष्कर्म कर रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर खूंटे में बांध जमकर पीटा, जेल

सुपौल। बिहार राज्य के सुपौल थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना सोमवार रात की बतायी जाती है। कटैया माहे पंचायत में एक नाबालिग से दुष्कर्म कर रहे युवक को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ खूंटे में बांध कर जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। जहां आज उसे जेल भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि आरोपी मो. अंसारूल (22 साल) पीड़ित नाबालिग के घर के पास ही टेलरिंग का काम करता था। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़िता की मां ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सोमवार की रात लगभग एक बजे अंसारुल उनके घर में घुस गया और कमरे में सो रही नाबालिग पुत्री से गलत काम करने लगा। बेटी के चीखने-चिल्लाने पर जब उनकी नींद खुली तो वह पहुंची। उसके बाद आसपास के लोग पहुंचे और अंसारुल को पकड़ कर पहले तो उसे खूटे में बांध दिया गया और उसके बाद जमकर धुनाई की गई। मंगलवार सुबह आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले के बाद आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है। वहीं दुष्कर्म की शिकार हुई लड़की को मेडिकल जांच के लिए सुपौल भेजा जा रहा है।

You may have missed