बिहार : दोस्त के लिए सर्किल इंस्पेक्टर ने ताक पर रखा नियम, हुए निलंबित
पूर्णिया। बिहार में अब एक सर्किल इंस्पेक्टर ने लॉक डाउन का उल्लंघन किया है। अपने एक मित्र के लिए नियमों को ताक पर रख दिया। अब उल्लंघन करने के आरोप में सर्किल इंस्पेक्टर पर गाज गिर गई है।
पूर्णिया जिले के एक सर्किल इंस्पेक्टर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए वरीय अधिकारियों को बिना सूचना दिए वैशाली से एक दोस्त के परिजन को पूर्णिया ले आये। जब जानकारी वरीय अधिकारियों को मिली कि वे स्वयं सरकारी गाड़ी से लाने के लिए गए थे। तब एसपी के रिपोर्ट पर आईजी ने एक्शन लेते हुए धमदाहा के सर्किल इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया।
बताया जाता है कि धमदाहा सर्किल इंस्पेक्टर अमर प्रताप सिंह रूपौली थाना क्षेत्र के आझोकोपा के रहने वाले एक मित्र के परिजन को लाने के लिए 25 अप्रैल की रात को वैशाली सरकारी गाड़ी से गए थे। 26 अप्रैल को दोस्त के परिजन को लेकर वापस आए थे। इस मामले की सूचना धमदाहा एसडीपीओ प्रेमसागर को मिली और उनके द्वारा इस मामले की जांच पड़ताल की गई। मामला सत्य पाया गया। एसपी ने भी इस मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए एसडीपीओ धमदाहा से दोबारा जांच करवायी। धमदाहा एसडीपीओ ने इंस्पेक्टर के दोस्त के परिजन से पूछताछ की। एसडीपीओ ने मामला सत्य पाए जाने पर इसकी रिपोर्ट एसपी को सुपुर्द किया। एसपी ने एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट के आलोक पर निलंबन के लिए आईजी विनोद कुमार को लिखा। उसके बाद आईजी ने सर्किल इंस्पेक्टर को तत्काल निलंबित कर दिया है। वहीं सर्किल इंस्पेक्टर एपी सिंह ने कहा कि मेरे हाथ में दिक्कत होने के कारण वैध के पास रूपौली थानाक्षेत्र के टीकापट्टी गया था। बेवजह मुझे परेशान किया जा रहा है।


