December 8, 2025

बिहार चुनाव में लोजपा को पीएम की तस्वीर का प्रयोग की मनाही, जदयू HAM को तो भाजपा VIP को करेगी अपनी सीटें शेयर

पटना। मंगलवार को एनडीए में सीटों के बंटवारे की घोषणा के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि चुनाव आयोग को हम लिख कर देंगे कि केवल एनडीए में शामिल चार पार्टी जदयू, भाजपा, हम और वीआइपी ही बिहार चुनाव में पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल करेंगे। मोदी ने कहा कि एनडीए ने बिहार में नीतीश कुमार को ही अपना नेता स्वीकार किया है और उन्हीं के निर्देश पर चुनाव लड़ेंगे, कोई कंफ्यूजन मत रखो। रामविलास पासवान अगर स्वस्थ होते तो ऐसी स्थिति नहीं होती। बता दें लोजपा ने पीएम मोदी को अपना नेता माना है और कयास लगाया जा रहा था कि लोजपा चुनाव में पीएम मोदी के तस्वीर का इस्तेमाल कर सकती है, ऐसे में जदयू को भारी परेशानी उठानी पड़ सकती थी। क्योंकि लोजपा ने 143 सीटोंं पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि जहां से जदयू अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी, वहां लोजपा अपना प्रत्याशी उतारेगी, जबकि भाजपा के खिलाफ नहीं। ऐसे में लोजपा द्वारापीएम मोदी की तस्वीर इस्तेमाल करने से मतदाताओं को कंफ्यूजन हो जाता और इससे जदयू प्रत्याशियों को नुकसान उठाना पड़ सकता था। समझा जाता है कि इसी को देखते हुए भाजपा को उक्त निर्णय लेना पड़ा।
सीएम आवास में बनी अंतिम सहमति 
संवाददाता सम्मेलन के पहले बिहार भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीएम आवास में मुलाकात की। राजग से सीट बंटवारे पर अंतिम मुहर के लिए बिहार भाजपा के सभी बड़े नेता मंगलवार दोपहर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। भूपेन्द्र यादव और देवेन्द्र फडनवीस मुख्यमंत्री आवास में सीएम नीतीश से मुलाकात कर बातचीत कर सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया।
गौरलब है कि बिहार में तीन चरण में विधानसभा के चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। जबकि चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित होंगे।
जदयू हम को, तो भाजपा वीआईपी को करेगी अपनी सीटें शेयर
243 सीटों पर होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू के पाले में 122 सीटें आयी है, इसमें जदयू अपने कोटे से महागठबंधन से एनडीए में आए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा को 7 सीटें देंगी, इस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू 115 सीटों पर चुनाव में दमखम के साथ उतरेगी। वहीं भाजपा के पाले में 121 सीटें आयी है, इसमें भाजपा अपने कोटे से महागठबंधन से कुछ दिन पहले अलग होकर एनडीए का हिस्सा बने मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी को सीटें देंगी।
2015 में राजद ने जीती थी सबसे ज्यादा सीट
2015 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को भारी जीत मिली थी। 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में महागठबंधन 178 सीटों पर जीती थी। लेकिन इस चुनाव में राजद ने सबसे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की थी। नीतीश कुमार बिहार के नए मुख्यमंत्री चुने गए थे। हालांकि चुनाव के दो साल बाद ही जदयू महागठबंधन से अलग होकर भाजपा से हाथ मिला लिया था। इस चुनाव में राजद को 80, जदयू को 71, भाजपा को 53 और कांग्रेस को 27 सीटों पर जीत मिली थी।

You may have missed