January 1, 2026

बिहार चुनाव : गांधी मैदान के आसपास सड़क बंद रहने से घंटों रेंगते रहे वाहन, शहरों में भी दिखा असर

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को पटना जिले की 9 सीटों पर चुनाव होना है। गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन और बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है, जिसके कारण इधर वाहनों की आवाजाही पर पूर्णत: रोक थी। जिससे गांधी मैदान इलाके में घंटों जाम लगी रही, छोटे-बड़े वाहन रेंगते रहे। इस जाम का असर राजधानी के विभिन्न मार्गों में दिखा। बता दें कारगिल चौक से कुर्जी आने-जाने पर पूरी तरह से रोक थी जबकि गांधी मैदान से स्टेट बैंक की मुख्य शाखा तक रास्ते को बंद रखा गया था। इसलिए गांधी मैदान स्थित बस स्टैंड आने में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बस स्टैंड में बाहर से पटना आने वालों को इधर-उधर भटकना पड़ा तो वहीं महिला यात्रियों को सामान के साथ बच्चों को लेकर पैदल चलना पड़ा।
शहर में रही जाम की समस्या 
डिस्पैच सेंटर पर ईवीएम देने के साथ चुनाव संबंधी ब्रीफिंग चल रही थी। इसलिए रास्ता आम लोगों के लिए बंद किया गया था। ऐसे में उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर रोक के कारण यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। गांधी मैदान के आसपास सोमवार को बैरिकेडिंग होने से शहर में जाम की समस्या रही। इसका असर पूरे शहर पर पड़ा। कारगिल चौक, कुर्जी, राजापुर पुल के साथ बोरिंग रोड में भी जाम दिखा। अशोक राजपथ, बाकरगंज काफी जाम रहा। यहां आॅटो स्टैंड से लेकर मेडिकल कॉलेज के दो नंबर गेट तक वाहन रेंगते रहे। चुनाव वाले वाहनों के साथ सामान्य वाहन भी फंसे रहे।

You may have missed