बिहार चुनाव : उपद्रवियों से निपटने को फतुहा-खगौल में चला फ्लैग मार्च अभियान

पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में चलाया गया फ्लैग मार्च
फतुहा। बिहार चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर फतुहा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में बाइक फ्लैग मार्च किया गया। यह फ्लैग मार्च स्थानीय पुलिस पदाधिकारी व चुनाव ड्यूटी पर आए सीआईएसएफ के जवानों द्वारा किया गया। फ्लैग मार्च फतुहा से शुरू होकर खुसरुपुर, दनियावां, नदी थाना क्षेत्र होते हुए दीदारगंज तक किया गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी उपद्रवी व असमाजिक तत्व के लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। गड़बड़ी पैदा करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। मतदान केंद्र पर सुरक्षा उपलब्ध कराने की बात पर उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र की सुरक्षा के लिए थाना क्षेत्र में कई सेक्टर बनाए गए हैं तथा पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है।
खगौल थाना ने चलाया फ्लैग मार्च अभियान
दूसरी ओर पटना के खगौल थाना ने फ्लैग मार्च अभियान चलाया। खगौल थाना प्रभारी मुकेश कुमार मुकेश ने जिला बल और बीएसएफ फोर्स के साथ जयराम बाजार, लोको कॉलोनी, जमालुदीनचक, लंका कॉलोनी, महिला कॉलेज होते हुए पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया और इलाके में शांति व्यवस्था बनाने की अपील की। चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए खगौल की जनता ने खुशी जाहिर की है।

About Post Author

You may have missed