बिहार को फिर से हरियाली और खुशहाली की और ले जाने को लोगों को प्रेरित करें : एसडीएम
संपतचक में मानव श्रृंखला की सफलता के लिए जन प्रतिनिधियों को मिला टास्क
फुलवारी शरीफ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अति महत्वकांक्षी योजना के तहत राज्य को फिर से हरियाली और खुशहाली की ओर ले जाने के उद्देश्य से आगामी 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली और शराबबंदी के समर्थन में तथा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ बनने वाली मानव श्रृंखला की सफलता के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर अनुपम सिंह की अध्यक्षता में संपतचक प्रखंड के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ और जल जीवन हरियाली के पक्ष में आमजनों के बीच जाकर जागरूक करने का अभियान चलायें। बैठक के बाद मानव श्रृंखला का मॉक ड्रिल किया गया और अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी उपस्थित सदस्यों को मानव श्रृंखला में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।
बैठक में प्रखंड प्रमुख उषा देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी उषा कुमारी, प्रखंड उप प्रमुख रंजीत कुमार टप्पू, जीविका की प्रखंड परियोजना प्रबंधक शिफा गुप्ता, सीडीपीओ संपतचक शिप्रा वर्मा, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य व पंच सहित संपतचक प्रखंड के सभी पदाधिकारी, जीविका के सदस्य, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया।


