December 7, 2025

बिहार के 38 जिलों में 1432 कोरोना पॉजिटिव मिले, अब तक 143 मरीज तोड़ चुके हैं दम

पटना। बिहार में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर से 16 जुलाई से 31 जुलाई तक संपूर्ण राज्य में लॉकडाउन लगा दिया है। इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सब कुछ प्रतिबंधित रहेगा, जैसा लॉकडाउन 1.0 के समय था। वहीं सूबे में मंगलवार को कोरोना मरीजों का रिकार्ड टूटा और पिछले 24 घंटे में सभी 38 जिलों में 1432 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,853 हो गयी। वहीं 143 कोरोना मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। जबकि 5690 केस एक्टिव हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अररिया में 5, अरवल में 7, औरंगाबाद में 12, बांका में 10, बेगूसराय में 114, भागलपुर में 61, भोजपुर में 45, बक्सर में 26, दरभंगा में 15, पूर्वी चंपारण में 124, गया में 50, गोपालगंज में 22, जमुई में 31, जहानाबाद में 17, कैमूर में 10, कटिहार में 18, खगड़िया में 43, किशनगंज में 10, लखीसराय में 33, मधेपुरा में 12, मधुबनी में 35, मुंगेर में 48, मुजफ्फरपुर में 54, नालंदा में 107, नवादा में 92, पटना में 162, पूर्णिया में 6, रोहतास में 27, सहरसा में 10, समस्तीपुर में 22, सारण में 37, शेखपुरा में 6, शिवहर में 2, सीतामढ़ी में 5, सीवान में 55, सुपौल में 20, वैशाली में 11 और पश्चिमी चंपारण में 58 नए संक्रमित मिले।
बता दें बीते मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 1116 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी।

You may have missed