September 17, 2025

बिहार के 16 जिलों में गहराया कोरोना का खतरा, 23 जिले कोरोना फ्री

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से पांव पसार रहा है। राज्य में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मामलों वाले चार जिले सिवान, नलांदा, मुंगेर व पटना हैं। इन्हीं चार जिलों में कुल 136 में से 101 मरीज मिले हैं। राज्य के कोरोना प्रभावित शेष 12 जिलों में केवल 35 मरीज मिले हैं। वहीं इसके साथ कोरोना फ्री जिलों की संख्या कम हो रही है।
बिहार के और एक दर्जन जिलों में भी कोरोना का संक्रमण
चार जिलों के अलावा राज्य के 12 जिले भी कोरोना से संक्रमित हैं। इनमें बेगूसराय में नौ, बक्सर में आठ, गया में पांच, गोपालगंज व नवादा में तीन-तीन, सारण, लखीसराय, भागलपुर, वैशाली, भोजपुर, रोहतास व पूर्वी चंपारण में एक-एक मामले मिले हैं। जबकि बिहार के 16 जिलों के अलावा शेष 23 जिले कोरोना फ्री हैं। ये जिले पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका, जमुई, शेखपुरा, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, कैमूर व आरा हैं।
बुधवार को मिले 10 नए मरीज, आठ पटना के
बुधवार को मिले कोरोना के 10 नए मरीजों में पटना के खाजपुरा में छह लोग शामिल हैं। इनमें दो महिलाएं व चार पुरुष शामिल हैं। पटना के जगदेव पथ तथा बख्तियारपुर स्थित सालिमपुर में भी एक-एक पॉजिटिव केस मिले हैं। नालंदा के बिहारशरीफ तथा पूर्वी चम्पारण के फनरहा में भी एक-एक संक्रमित मिले। इसके साथ कोरोना की पूर्वी चंपारण में एंट्री हुई।
16 मामलों के साथ पटना बना हॉट-स्पॉट
राजधानी पटना में अचानक से कोरोना मामलों की बाढ़ आ गई है। शनिवार को पटना के खाजपुरा की एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी। उसका इलाज पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में चल रहा है। उसका पति एटीएम कैशवैन का चालक है। उसके संक्रमण के स्रोत का पता नहीं लग सका है। जांच में बुधवार को उस महिला के संपर्क में आए आठ नए मामले मिले हैं। पटना में कोरोना की यह नई चेन खाजपुरा से निकलकर पटना के जगदेव पथ और बख्तियापुर के सलीमपुर तक जा पहुंची है, जहां एक-एक नए मरीज मिले हैं।
पटना डीएम कुमार रवि के अनुसार सालिमपुर से मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज आप्रवासी श्रमिक है। इसके साथ कुल 16 मामलों के साथ पटना फिर कोरोना का हॉट-स्पॉट बनता दिख रहा है। पॉजिटिव मामलों वाले इलाकों को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है। मरीजों के संपर्कों की पड़ताल कर सैंपल लिए जा रहे हैं। प्रशासन लॉकडाउन व फिजिकल डिस्टेंसिंग को लेकर भी सख्त दिख रहा है।
मुंगेर में फिर गहराया खतरा
13 मार्च को कतर से एक व्यक्ति मुंगेर पहुंचा। 16 मार्च को तबीयत बिगड़ने के बाद मुंगेर व पटना के अस्पतालों से होते हुए वह पटना एम्स में पहुंचा, जहां बीते 21 मार्च को उसकी मौत हो गई, यह बिहार में कोरोना से पहली मौत थी। स्वजन शव लेकर मुंगेर लौट आए, तब 22 मार्च की सुबह उसके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली। उसके बाद हड़कंप मच गया। प्रशासन ने तुरंत उक्त पॉजिटिव मरीज के गांव को सील कर दिया गया। बिहार में उसके संपर्कों की जांच कर कोरोना की चेन का पता लगाया गया। उससे संक्रमित हुए लोगों का इलाज करा संक्रमण की चेन तोड़ने में सफलता भी मिली। मुंगेर कोरोना फ्री होता दिखा, लेकिन उसपर तब्लीगी जमात ने ग्रहण लगा दिया। नालंदा में आयोजित तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों के साथ मुंगेर के लोगों ने भी शिरकत की। उनमें से एक जमालपुर सदर बाजार निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद मरीज के संपर्क में आए एक-एक नए मरीज लगातार मिलते गए। मुंगेर का जमालपुर कोरोना का हॉट-स्पॉट बनता दिख रहा है। पूरे जिले की बात करें तो वहां मिले मरीजों का आंकड़ा 27 हो चुका है। चिंता की बात यह है कि एक संक्रमित मरीज सब्जी बेचने का काम करता था। इस कारण उसका संपर्क बड़ी संख्या में लोगों से रहा होगा।
कोरोना संक्रमण का नया बड़ा केंद्र बना बिहारशरीफ
बिहार का नालंदा का जिला मुख्यालय बिहारशरीफ भी कोरोना संक्रमण का नया बड़ा केंद्र बन कर उभरा है। वहां दुबई से बीते 22 मार्च को लौटे एक कोरोना पॉजिटिव युवक से संक्रमण फैला है। बीते 11 अप्रैल को उसके संपर्क में आए एक रिश्तेदार डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। नालंदा में अभी तक 29 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
सिवान: हालात नियंत्रण में, पर अभी भी हॉट-स्पॉट
बिहार के पहले जिला सीवान कोरोना के हॉट-स्पॉट के रूप में उभरा था। वहां 29 मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग को एक-एक कर सभी मरीजों की संक्रमण चेन को तोड़ने में सफलता मिली। प्रशासन ने भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया। आज वहां के कोरोना पॉजिटिव मरीज एक-एक कर स्वस्थ हो रहे हैं। वहां कोई नया मामला भी नहीं मिल रहा। नियमानुसार अगर 28 दिनों तक कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिलता है, तो जिला हॉट-स्पॉट की श्रेणी से बाहर आ जाएगा।

You may have missed