बिहार के 11 जिले बाढ़ से प्रभावित, एक-दो नदियों को छोड़कर सभी नदियों की प्रवृत्ति घटने की
पटना। वीडियो कॉंन्फ्रेसिंग के द्वारा मीडिया के साथ बातचीत में जल संसाधन विभाग के सचिव सजीव हंस एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने राज्य के विभिन्न नदियों के जलस्तर को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी। श्री हंस ने बताया कि एक-दो नदियों को छोड़कर बिहार की सभी नदियों की प्रवृत्ति घटने की है। बूढ़ी गंडक नदी की प्रवृत्ति बढ़ने की है, ये नदी खतरे के निशान से ऊपर है। बूढ़ी गंडक नदी आज दिन के 2 बजे मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर में खतरे के निशान से 86 सेंटीमीटर, समस्तीपुर रेल पुल के पास 1.12 मीटर, रोसड़ा में 1.86 मीटर और खगड़िया में 45 सेंटीमीटर ऊपर थी। कहा कि बागमती नदी का अपस्ट्रीम में फॉलिंग ट्रेंड है जबकि हायाघाट के नीचे इसकी प्रवृत्ति बढ़ने की है। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है। इन दो नदियों के अलावा सभी नदियां या तो स्थिर हैं या फिर उनकी प्रवृत्ति घटने की है। गंगा नदी का जलस्तर मुंगेर, भागलपुर और कहलगांव में राइजिंग है लेकिन स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। कहलगांव में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर है बाकि जगहों पर खतरे के निशान से नीचे है। कोसी नदी की प्रवृत्ति भी घटने की है। श्री संजीव हंस ने बताया कि कल रात और आज हुई बारिश के कारण गंडक नदी का बाल्मीकिनगर बराज से जलस्त्राव थोड़ा राइजिंग है। गंडक नदी में जो मुख्यत: तीन कटाव हुए थे उनकी मरम्मत शुरू हो गयी है। मोतिहारी के भवानीपुर में कट एंड प्रोटेक्शन का कार्य प्रारंभ हो गया है जबकि गोपालगंज के देवापुर में कट एंड प्रोटेक्शन का कार्य पूरा कर लिया गया है। आज से कल तक ब्रिज क्लोजर कर लिया जायेगा। गोपालगंज के सत्तरघाट पुल के पास पकहां में भी मैटेरियल पहुंचाया जा रहा है। आज रात्रि से वहां मरम्मत का कार्य प्रारंभ हो जायेगा।
उन्होंने बताया कि आज और कल के लिए नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र और बिहार में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है जबकि नेपाल साइड के गंडक के कैचमेंट में कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 28 और 29 जुलाई को महानंदा नदी के कैचमेंट में भारी वर्षा और बाकि जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
86 प्रखंडों की 625 पंचायतें प्रभावित
आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 11 जिलों के कुल 86 प्रखंडों की 625 पंचायतें प्रभावित हुयी हैं, जहां आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। सुपौल में 03, पूर्वी चम्पारण में 08, गोपालगंज में 12 और खगड़िया में 03 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। इन सभी 26 राहत शिविरों में कुल 14,011 लोग आवासित हैं। उन्होंने बताया कि गोपालगंज में 46, सुपौल में 03, पूर्वी चंपारण में 31, सारण में 18, पश्चिमी चम्पारण में 07, दरभंगा में 293, सीतामढ़ी में 19, खगड़िया में 03, शिवहर में 03, मुजफ्फरपुर में 40 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं। इस प्रकार कुल 463 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 1,77,065 लोग भोजन कर रहे हैं। सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव का कार्य कर रही हंै और अब तक प्रभावित इलाकों से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और बोट्स के माध्यम से 1,36,464 लोगों को निष्क्रमित किया गया है। कल से प्रभावित लोगों के लिये हेलीकॉप्टर के माध्यम से फूड पैकेट्स गिराये जा रहे हैं। आवश्यकतानुसार हेलिकॉप्टर की मदद से ड्राई राशन पैकेट का ड्रॉपिंग कल भी कराया जायेगा। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान को देखते हुए सभी जिलों को अलर्ट करा दिया गया है।


