January 25, 2026

बिहार के हर घर में पहुंचा नीतीश कुमार के काम का लाभ : आरसीपी सिंह

जदयू के विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन का तीसरा दिन


पटना। जदयू के विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन के तीसरे दिन राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व राज्यसभा में दल के नेता आरसीपी सिंह के नेतृत्व में कटिहार जिला के मनिहारी, सहरसा जिला के सोनबरसा एवं महिषी तथा दरभंगा जिला के गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन का आयोजन हुआ। उनकी टीम में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, सांसद चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, विधायक अभय कुशवाहा तथा प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा शामिल थे। इन सभी सम्मेलनों का संचालन जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने किया।
अपने संबोधन में आरसीपी सिंह ने कहा आज बिहार का ऐसा कोई घर नहीं जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों का लाभ न मिला हो। नई पीढ़ी जिसकी उम्र 2005 में बहुत कम रही होगी, उन्हें बताने की जरूरत है कि 2005 में नीतीश कुमार को कैसा बिहार मिला था। 2020 में पहली बार वोट डालने जा रही इस पीढ़ी को कार्यकर्ता 15 साल बनाम 15 साल का फर्क समझाएं। नीतीश कुमार जैसी विश्वसनीयता किसी के पास नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि श्री कुमार का यूएसपी है कि उन्होंने जो कहा, वो लागू किया। आज बिहार देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां वृद्धजन पेंशन योजना के तहत 60 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग बिना किसी भेदभाव के पेंशन के हकदार हैं। आज बिहार में लड़के और लड़कियां लगभग बराबर की संख्या में मैट्रिक की परीक्षा में बैठ रहे हैं। याद करिए कि 15 साल पहले किस तरह हमारी बेटियां बुनियादी सुविधाओं के अभाव में स्कूल की पढ़ाई तक पूरी नहीं कर पाती थीं। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को ही लें तो इसकी सुविधा हर समाज के बच्चों के लिए एक समान उपलब्ध है। कहना गलत नहीं होगा कि नीतीश कुमार ने बिहार में ज्ञान की प्रतिष्ठा को फिर स्थापित किया है।
श्री सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग इस बार के चुनाव में दो महत्वपूर्ण परिवर्तन करने जा रहा है। पहला, जिन मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या एक हजार से अधिक होगी, कोरोना को देखते हुए वहां अब दो बूथ बनेंगे और दूसरा यह कि 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं के लिए इस बार पोस्टल बैलेट की व्यवस्था होगी। जदयू के सभी कार्यकर्ता इस जानकारी को नीचे तक पहुंचाएं और समय रहते सारी तैयारी कर लें। इसके साथ ही उन्होंने अपील की कि जदयू के सभी पदाधिकारी अपने घर पर पार्टी का झंडा और पदनाम के साथ अपना नेमप्लेट जरूर लगाएं।
वहीं सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि सभी कार्यकर्ता जन-जन तक इन बातों को रखें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने किस तरह लालटेन से 24 घंटे बिजली तक का सफर तय किया है, किस तरह आज हर टोले तक पक्की सड़क पहुंची हैं और किस तरह 15 वर्षों में 118 नरसंहारों वाले बिहार को उन्होंने सुशासन का उदाहरण बना कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कोराना काल में उनके द्वारा किए गए कार्यों को भी पूरी मजबूती के साथ लोगों के बीच रखें।
परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार के विकास की नई गाथा लिखी है। महादलित विकास मिशन की स्थापना कर उन्होंने वंचित समाज की शिक्षा से लेकर उनके संपूर्ण विकास के लिए मिशन मोड पर काम किया है। सांसद चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी ने कहा कि उन्होंने न केवल अतिपिछड़ों के विकास का मार्ग प्रशस्त किया बल्कि उन्हें सत्ता में भागीदारी भी दी। इस मौके पर विधायक अभय कुशवाहा और प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा ने भी संबोधित किया।
ध्यातव्य है कि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य बशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में आज गया जिला के अतरी एवं रोहतास जिला के चेनारी, सासाराम, दिनारा, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में अररिया जिला के नरपतगंज, रानीगंज, अररिया, जोकीहाट तथा लोकसभा में दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के नेतृत्व में खगड़िया जिला के बेलदौर, परबत्ता एवं भागलपुर जिला के बिहपुर, पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल सम्मेलन हुए।

You may have missed