January 24, 2026

बिहार के सभी शहीदों का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना एयरपोर्ट, नीतीश-तेजस्वी ने दी श्रद्धाजंलि

पटना। बीते सोमवार की रात्रि पूर्वी लद्दाख की गलवन घाटी में भारत-चीन बॉर्डर पर हुए हिंसक झड़प में शहीद हुए बिहार के पांच जवानों का पार्थिव शरीर गुरूवार को पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा। इनमें से पटना के बिहटा के रहनेवाले शहीद सुनील कुमार के पार्थिव शरीर बुधवार को ही आ गया था, जबकि बाकी शहीदों के पार्थिव शरीर गुरुवार की शाम में पहुंचा। शहीद वीर जवानों को श्रद्धाजंलि देने पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा समेत कई नेता व मंत्री पहुंचे। जहां सभी शहीद लाडलों को सलामी दी। उसके बाद पटना एयरपोर्ट से पार्थिव शरीरों को उनके पैतृक गांवों को भेजा गया। शहीद जवानों में सहरसा के कुंदन कुमार, वैशाली के जयकुमार सिंह, भोजपुर के चंदन कुमार, समस्तीपुर के अमन कुमार सिंह के अलावा एक झारखंड के केके ओझा का पार्थिव शरीर शामिल हैं। केके ओझा का पार्थिव शरीर झारखंड के साहिबगंज भेजा गया।
सीएम नीतीश ने अपने शोक संदेश में कहा कि देश इन शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखेगा। वह इस घटना से काफी मर्माहत हैैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के शहीद जवानों का अंतिम संस्कार राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ किया जाएगा। बताते चलें कि भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर गलवन घाटी में हुई हिंसक झड़प में देश के 20 जवानों ने शहादत दी है।

You may have missed