PATNA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री केदार पांडेय को 107वीं जयंती पर किया गया याद

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. केदार पांडेय की 107वीं जयंती बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय सदाकत आश्रम में एक सादे समारोह में मनायी गयी। इस अवसर पर केदार पांडेय के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह एमएलसी डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि केदार पांडेय ने अपने राजनैतिक जीवन की शुरूआत अपने प्रखंड से की।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रति प्रतिबद्धता, लगन, कर्मठता के चलते स्व. पांडेय, राज्य सरकार के मंत्री, मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे। स्व. पांडेय कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बड़ा सम्मान करते थे। आज हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर सर्वप्रथम केदार पांडेय के तैल चित्र पर कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. समीर कुमार सिंह, प्रेमचन्द्र मिश्र, केदार पांडेय की पुत्रवधू नूतन पांडेय, प्रवक्ता राजेश राठौड़, ऋषि मिश्रा, आनंद माधव, अरविन्द लाल रजक, उदय शंकर पटेल, शाश्वत केदार पांडेय, मृणाल अनामय, प्रो. सूर्यमणि सिंह, सत्येन्द्र पासवान, मो. जावेद इकबाल एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

About Post Author

You may have missed