बिहार के पूर्वी चंपारण में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, साजिश सेंट्रल जेल मोतिहारी में रची गयी!

मोतिहारी। लॉकडाउन के बीच अपराधी पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं। बिहार में अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर सनसनी फैला दी है। पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि में अपराधियों ने पहले शुक्रवार को एक बुजुर्ग की हत्या की। उसके बाद बुजुर्ग के बेटे और गर्भवती पतोहू को उठा ले जाकर हत्या कर दोनों के शव को पोखरे में फेंक दिया। शनिवार की सुबह बुजुर्ग के दोनों बेटा-बहू का शव पोखरा में तैरता दिखा। दंपत्ति की हत्या रस्सी से गला दबा कर की गयी है, उसके बाद तेजाब डाल दिया गया है। मृत दंपत्ति हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पकड़िया परहा टोला के रहनेवाले थे। पुलिस को आशंका है कि ट्रिपल मर्डर की साजिश भी सेंट्रल जेल मोतिहारी में रची गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पकड़िया परहा टोला निवासी 47 वर्षीय चंदकिशोर राय का शव शुक्रवार को घर में मिला था, वहीं शनिवार को घर से पांच किलोमीटर दूर गायघाट के कुबरा पोखर के पास से उसके पुत्र झुनझुन राय और उसकी पत्नी पूजा कुमारी का शव को बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है।
बता दें इसके पहले साल 2005 में चंदकिशोर के 7 वर्षीय पुत्र को अपराधियों ने जमीन में दफन कर दिया था। उस मामले में उसके भाई का ही साला केंद्रीय कारा में बंद था। झुनझुन की शादी करने को लेकर ही इसकी चाची और शिक्षिका उर्मिला कुंवर पर भी जेल में बंद अपराधी ने दिनदहाड़े गोली चलायी थी।

You may have missed