बिहार के दिव्यांगों जनों को 25 किलो राशन के साथ 5000 रूपये देने की मांग

पटना। बिहार विकलांग अधिकार मंच के राज्य सचिव राकेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग किया कि बिहार के दिव्यांगों को इस आपदा की घड़ी में राशन की शीघ्र आवश्यकता है। दिव्यांगों को राशन नहीं दिया जा रहा है इसलिए हम दोनों सरकारों से मांग करते हैं कि प्रत्येक दिव्यांगों को कम से कम 25 किलो अनाज और 5000 रूपये दिए जाए, ताकि कोरोना जैसे महामारी में हुए लॉक डाउन के कारण उन्हें आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सके। उन्होंने कहा कि बिहार में कई दिव्यांग ऐसे हैं जो गुमटी चलाकर, पान बेचकर, सिलाई का काम करके, फुटपाथ पर दुकान चलाकर एवं ट्यूशन पढा कर अपना जीवन व्यतीत करते हैं। ऐसे सभी दिव्यांग आज आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं? इसलिए सरकार दिव्यांग जनों सुध लेते हुए अति शीघ्र राशन का व्यवस्था करे। सरकार निर्देश दे कि दिव्यांगों को चिन्हित कर उनके घरों में जाकर अविलंब राशन पहुंचाई जाए।
