बिहार के कोरोना हॉट स्पॉट मुंगेर में क्यूआरटी का गठन, लॉक डाउन को सुनिश्चित करने का निर्देश
पटना। बिहार में मुंगेर जिला कोरोना का हॉट स्पॉट बनकर उभरा है। यहां अब तक 90 कोरोना मरीज मिले हैं। जिसे देखते हुए मुंगेर के जमालपुर में खास ऐतिहात बरती जा रही है। मुंगेर पुलिस लॉक डाउन को सख्ती से लागू करने में जुटी हुई है। ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।


मुंगेर पुलिस द्वारा कोविड-19 से जुड़े कार्यों को सुगमतापूर्वक निष्पादन कराने के लिए क्विक रिस्पांस टीमों (क्यूआरटी) का गठन किया है। मुंगेर एसपी लिपि सिंह ने बताया कि मुंगेर जिला में छह क्यूआरटी का गठन किया गया है। क्यूआरटी का काम लॉक डाउन को सुनिश्चित कराना तथा कोरोना संक्रमित इलाकों में सघन गश्ती के अलावा विधि व्यवस्था संधारण भी होगा। थाना तथा मेडिकल टीम को भी आवश्यकतानुसार सहयोग करने का निर्देश क्यूआरटी को दिया गया है। एसपी ने बताया कि जमालपुर, मुंगेर सदर प्रखंड, बरियारपुर, धरहरा, हवेली खड़गपुर और तारापुर प्रखंडों में क्यूआरटी का गठन किया गया है। मुंगेर सदर प्रखंड के क्यूआरटी प्रभारी वासुदेवपुर ओपी अध्यक्ष स्वयंप्रभा, जमालपुर प्रखंड के क्यूआरटी प्रभारी कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, धरहरा प्रखंड के क्यूआरटी प्रभारी धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, बरियारपुर प्रखंड के क्यूआरटी प्रभारी मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, हवेली खड़गपुर अनुमंडल के क्यूआरटी प्रभारी खड़गपुर थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह, तारापुर अनुमंडल क्यूआरटी प्रभारी तारापुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार होंगे। सभी प्रभारियों को आवश्यकतानुसार अपने क्षेत्र में सघन दौरा करने तथा अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
क्यूआरटी प्रभारी अपने-अपने प्रखंड और अनुमंडल क्षेत्र में संबंधित थाना को आवश्यकता पड़ने पर मदद पहुंचाएंगे। मुंगेर सदर प्रखंड के क्यूआरटी प्रभारी स्वयं प्रभा के नेतृत्व में सदर प्रखंड के कई इलाकों में जवानों ने फ्लैग मार्च भी किया। वहीं जमालपुर प्रखंड प्रभारी शैलेश कुमार ने जमालपुर क्षेत्र का दौरा किया तथा लॉक डाउन अनुपालन सुनिश्चित कराया।

