December 5, 2025

बिहारी छात्रों-कामगारों के रेल किराया माफी पर सीएम नीतीश का आभार, बोले- यह समय राजनीति करने की नहीं

फुलवारी शरीफ। बिहार के लाखों लोगों को लॉक डाउन में बाहर फंसे होने को लेकर राजनीतिक बयानबाजी के बीच अब जब राज्य सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि स्पेशल ट्रेन से बिहार आने वाले छात्रों, कामगारों और अन्य बिहारियों का किराया सरकार वहन करेगी तो विरोधियो का मुंह बंद हो गया है। इस कार्य के लिए बिहार के मुख्यमंत्री को पूरा श्रेय देते हुए जदयू और भाजपा नेताओं ने आभार जताया है। भाजपा के बिहार प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने कहा कि किराया माफी के लिए सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी बधाई के पात्र हैं। वहीं मगध प्रमंडल के प्रभारी जदयू सेवा दल उपाधयक्ष एवं सकरैचा पंचायत मुखिया संतोष कुमार ने कहा कि यह ऐतिहासिक फैसला है बिहार सरकार का। सीएम ने किराया न लेने के साथ ही सभी यात्रियों को पांच-पांच सौ रुपए देने का भी फैसला देकर विरोधियों को चुप करा दिया है। जदयू नेता नगेश्वर सिंह स्वराज ने कहा कि आपदा की घड़ी में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। कोरोना महामारी में सभी दलों को एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए। वहीं फुलवारी शरीफ नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि बाहर फंसे बिहार के लोगों को वापस लाने के लिए बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से सामंजस्य स्थापित कर मौकापरस्त राजनीति करने वालों को जवाब दे दिया है।
बिहार सरकार का आभार जताने वालों में जदयू प्रदेश प्रवक्ता धनंजय कुमार सिंह, भाजपा नेता भाई सनोज यादव, संपतचक के उप प्रमुख रंजीत कुमार टप्पू, दरियापुर भेलवाड़ा पंचायत के मुखिया नीतू कुमार, जदयू नेता रॉकी कुमार, शत्रुध्न पासवान, बंटी चन्द्रवंशी प्रमुख रहे।

You may have missed