PATNA : बिहटा में सड़क हादसे में युवक की मौत, सड़क जाम
पटना। पटना के बिहटा में सड़क हादसे में एक युवक की मौत होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी करने के साथ प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। मृतक युवक की पहचान बिशभरपुर गांव के रहने वाले रमेश राम के रूप में हुई है। उसकी उम्र 40 साल बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिहटा के बिशभरपुर गांव के पास एक युवक को एक बाइक सवार ने रौंद डाला, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। जैसे ही युवक की मौत की खबर घरवालों और ग्रामीणों को मिली, उसके बाद उनका आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर दानापुर स्टेट हाइवे को बिशभरपुर गांव के पास जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन की ओर से 20 हजार रुपये की मदद राशि दी गई है। युवक की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।


