बाढ़ : लॉक डाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे सरकारी कर्मी
बाढ़। बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकरी सुमित कुमार एवं अपर अनुमंडल पदाधिकारी मो. इमरान ने बख्तियारपुर क्षेत्र में लॉक डाउन सुनिश्चित करने एवं बाजार में खाद्यान की उपलब्धता इत्यादि के लिए क्षेत्र भ्रमण के दौरान मोकामा प्रखंड के मनरेगा कार्यालय के पीआरएस चंद्रोदय प्रसाद चौहान, कुंदन कुमार, उपेन्द्र कुमार तथा पीटीए अमरेन्द्र कुमार को लॉक डाउन का उल्लघंन करते हुए पकड़ा। ये चारों कर्मी मुख्यालय से अनाधिकृत रूप से पटना से मोकामा आ रहे थे। पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि इन सभी कर्मियों का मोकामा के क्वारंटाइन सेंटर में ड्यूटी भी लगा हुआ है। बावजूद ये लोग बीडीओ मोकामा और वरीय पदाधिकारी के आदेश का अवहेलना करते हुए पटना, मसौढ़ी और अन्य स्थानों से लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए मोकामा जा रहे थे। हालांकि इन चारों कर्मियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है, लेकिन सभी कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है।


