बाढ़ में साइबर कैफे से लाखों रूपये का रेल टिकट बरामद, एक दुकानदार गिरफ्तार

अवैध रूप से रेलवे टिकट बेचने वालों के खिलाफ छापामारी

बाढ़। गुरूवार को दानापुर के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर पटना जिला के बाढ़ में अवैध रूप से रेलवे टिकट बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया। छापमारी के दौरान एक दुकान से पुलिस ने लाखों रूपये मूल्य के रेल टिकट के साथ ही एक युवक को पकड़ा है। छापमारी की खबर फैलते ही अवैध रूप से रेल टिकट बेचने वाले दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया। छापामारी अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर मोकामा अरविंद कुमार सिंह कर रहे थे। अभियान में उप निरीक्षक अरविंद कुमार राम, हरिकेश मीना व आरपीएफ के अन्य स्टाफ शामिल थे। बाढ़ पुलिस थाना के सहयोग से आरपीएफ ने भुवनेश्वरी चौक के पास स्थित सौरव साइबर कैफे नामक दुकान में छापामारी की। इस दौरान उक्त साइबर कैफे से पुलिस ने 84 रेल टिकट बरामद किया है, जिसका मूल्य 1,36,404 रुपये बताया जाता है। वहीं पुलिस ने दुकानदार पप्पू कुमार, पिता अलखदेव महतो, पता- करारा, वार्ड 14, घोसवरी को पकड़ा है।