January 24, 2026

बाढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या, सड़क जाम, तीन हिरासत में

बाढ़ (कमोद कुमार)। पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शहरी गांव में आपसी विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या किए जाने के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल चौक स्थित एनएच-31 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग किया। एनएच 31 जाम होने के कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। इस बाबत पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


मिली जानकारी के अनुसार, बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शहरी गांव में आपसी विवाद में पड़ोसी ने दशरथ पासवान के 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार की गोली मार दी। गोली लगने के उपरांत परिजनों ने युवक को आनन-फानन में बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल लाया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा किया, उसके बाद एनएच-31 को जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान एनएच पर गाड़ियों की लंबी जाम लग गई। मृतक के घर में कोहराम मच गया है। ग्रामीण आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सुमित कुमार, बीडीओ और एएसपी अंबरीश राहुल पहुंचे। एसडीएम ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से तत्काल 20 हजार रूपये की राशि उपलब्ध करायी। वहीं एएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाढ़ पुलिस उसी गांव से तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
इधर, मृतक के चचेरे भाई चंदन पासवान ने बताया कि गांव के देवा पासवान समेत पांच अन्य घरों से आपसी विवाद चल रहा था। मंगलवार को किसी बात पर विवाद होने लगा तो उक्त लोगों ने नीतीश को गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

You may have missed