बाढ़ : बेलछी के बराह पंचायत को कराया गया सेनेटाइज
बाढ़। पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल स्थित बेलछी प्रखंड के बराह पंचायत में मुखिया के द्वारा पूरे गांव को सेनेटाइज कराया गया। बराह पंचायत के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मुखिया मीना देवी ने ग्रामीणों के बीच साबुन, मास्क आदि का वितरण कराया है। महामारी से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए ग्रामीणों से खुद को सुरक्षित एवं सतर्क रहने को कहा गया है। मुखिया मीना देवी ने बताया कि गुरूवार को अपने गांव और पंचायतों को सैनिटाइज कराया है ताकि पंचायत में कोरोना संक्रमण का खतरा उत्पन्न न हो और लोग सुरक्षित रहे। साथ ही लोगों को लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में करने के लिए कहा जा रहा है।


