बाढ़ : नानी घर आयी बालिका की इज्जत तार-तार होने से बची, मामला दर्ज
बाढ़। पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थाना क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बालिका की इज्जत तार-तार होने से बच गई है। इस बाबत पाड़िता के परिजनों ने थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बेलछी थाना क्षेत्र के बराह गांव अपने नाना-नानी के घर आयी 10 वर्षीय बालिका राधिका कुमारी (काल्पनिक नाम) घर के बाहर खड़ी थी कि इसी बीच उसी गांव के 55 वर्षीय विजय प्रसाद उक्त बालिका को गलत नीयत से उठाकर किसी खाली घर में ले जाने लगा। तब उक्त बच्ची ने शोर मचाना शुरू कर दिया। बच्ची के शोर सुनकर ग्रामीण व परिजन पहुंचे और उस दरिंदे के चंगुल से बच्ची को बचाया। इस दौरान आरोपी ने परिजनों को धमकी दिया कि अगर पुलिस को कुछ बताया तो अंजाम बहुत बुरा होगा। साथ ही उसने गवाहों को भी धमकी दिया।
उधर, बेलछी थानाध्यक्ष ने बताया कि इस तरह का मामला संज्ञान में आया है। मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। आरोपी को किसी कीमत पर नहीं बख्सा जाएगा।


