बाढ़ : ‘तवायफ’ को ‘वाइफ’ बनने की राह में मिली धोखा, लोगों ने बचाई जान

बाढ़। ‘सीता और गीता’ कोठे पर नाच-गान करने वाली रन्नु टोला निवासी करिश्मा (काल्पनिक नाम) को एक युवक के प्यार में मिली बेवफाई से इस कदर पागल हो गई कि उसने आत्महत्या करने की ठान ली। मामला पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र का है।
करिश्मा को उमानाथ धाम में स्थानीय लोगों ने उस समय बचा लिया, जब वह आत्महत्या के लिए गंगा में छलांग लगाने वाली थी। करिश्मा ने बताया कि हर लड़की की तरह एक ‘तवायफ’ की भी ‘वाइफ’ बनने का सपना था, जो शीशे की तरह चकनाचूर हो गई। क्योंकि संबंध बनाते वक्त उसके आशिक ने कहा था- “कसम ताबीज की, मैं तुम ही से शादी करूंगा”, लेकिन ‘दगाबाज बालमा’ ने शादी की झांसा देकर यौन शोषण करता रहा। बतौर करिश्मा, जिस लड़के ने सब कुछ लूटने के बाद उसे आत्महत्या करने पर मजबूर किया, वह कोई और नहीं, एक कथित पुलिस वाला है, जो फतुहा-दनियावां के जिरई गांव का निवासी है और उसके पिता भी जहानाबाद में पुलिस विभाग में ही किसी ओहदे पर हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर बाढ़ पुलिस करिश्मा को थाना लाकर पूछताछ के बाद उसके परिजन को सौंप दिया है।
