बाढ़ : टेंपो और बाइक में भीषण टक्कर, दो बाइक सवार समेत 3 घायल
बाढ़। पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के जलगोविंद गांव के पास एनएच-31 पर शुक्रवार को टेंपो और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे मेंं दो बाइक सवार और एक टेंपो सवार कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया और वहां से घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि टेंपो चालक सवारी लेकर ‘पूरा’ गांव की ओर जा रही थी, वहीं बाइक सवार कचहरी की ओर आ रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें दो बाइक सवार और टेंपो सवार कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों के संबंध में बताया जाता है कि घायल दोनों शख्स जुड़ावनपुर के रहने वाले हैं, जबकि एक शख्स पूरा गांव के निवासी बताए जाते हैं। घटना की सूचना मिलते ही बाढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटी हुई है।


