बाढ़ : ग्राहक सेवा केंद्र बना भीड़ का केंद्र, ग्रामीणों की सेवा में पूरे मुस्तैदी से जुटी हैं जिप अध्यक्ष

बाढ़। अनुमंडल के पंडारक स्थित बिहारी बिगहा पंचायत समेत कुल 8 पंचायतों में जिला परिषद के अध्यक्ष कोरोना वायरस को लेकर लगे देशव्यापी लॉक डाउन के बीच जरूरतमंद लोगों के साथ ही ग्रामीणों की सेवा में पूरे मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। उनके निर्देशानुसार पंचायतों के हर घर को सैनिटाइज कराने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए साबुन, मास्क आदि वितरित किया जा रहा है। उनके इस कार्य को लेकर ग्रामीणों ने संतोष व्यक्त किया है। वहीं दूसरी ओर बिहारी बिगहा में ऐसा डरावना दृश्य भी देखने को मिला, जहां लोग महामारी से अंजान होकर एकत्रित हैं। एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र पर शनिवार को सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होते देखा गया। बताया जाता है कि इस बाबत कुछ कहने पर उपभोक्ता उलझने को भी तैयार रहते हैं, ऐसे में प्रशासन को तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।


जिला परिषद अध्यक्ष के पति रणवीर सिंह पंकज ने बताया कि बाहर से अपने घर लौटे मजदूरों के लिए पंचायत भवन में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखने की व्यवस्था की गई है। सेंटर पर खाने-पीने, सोने की व्यवस्था है। यहां मजदूरों को 14 दिन तक क्वारंटाइन करने के बाद ही घर जाने दिया जा रहा है। देशव्यापी लॉकडाउन का शनिवार को 18वां दिन है। गांव आए कई मजदूर 14 दिन क्वारंटाइन सेंटर में बिताने के बाद अपने घर चले गए हैं और अन्य कई मजदूर अभी भी क्वारंटाइन हैं। रणवीर सिंह ने बताया कि जिला परिषद क्षेत्र अंतर्गत 8 पंचायत आता है। उन सभी पंचायतों में ग्रामीणों को महामारी से बचाने के लिए जागरूक करने का काम किया जा रहा है और मास्क, साबुन समेत अन्य जरूरत की समान दिया जा रहा है। इस बाबत बिहारी बिगहा गांव के आम नागरिकों से पूछने पर उन्होंने संतोष व्यक्त जताया।

About Post Author

You may have missed