बाढ़ एसडीएम की बैठक, कहा- कोरोना गाइडलाइन के तहत ही मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

बाढ़। अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार के नेतृत्व में 26 जनवरी की तैयारी को लेकर एक बैठक की गई। जिसमें शहर के पत्रकार, साहित्यकार, समाजसेवी सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत किया। बैठक में फैसला लिया गया कि कोरोना गाइडलाइन के तहत ही गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। किसी तरह की साहित्यिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। बल्कि सुनियोजित तरीके से गणतंत्र दिवस संपन्न कराए जाएंगे। झंडोत्तोलन का कार्यक्रम पूर्व की तरह यथावत रहेगी। कुछ बिंदुओं पर समीक्षा के बाद समय में हेरफेर की जा सकती है। बैठक में अपर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इमरान खान, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा समेत कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

About Post Author