बाढ़ : आंखों पर काली पट्टी बांध जाप नेताओं ने किया एक दिवसीय उपवास
बाढ़। जन अधिकार पार्टी लो बाढ़ संगठन इकाई, युवा परिषद्, युवा शक्ति के संयुक्त तत्वावधान में मजदूरों के साथ सरकार के द्वारा किए जा रहे अमानवीय व्यवहार, क्वारंटाइन सेंटर में बदहाली, कोटा में फंसे छात्रों को बिहार वापस लाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे जन अधिकार छात्र परिषद के छात्र नेताओं एवं पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष को जबरदस्ती जेल में बंद करने के विरोध में बिहार सरकार के खिलाफ आंखों पर काली पट्टी बांध कर एक दिवसीय उपवास बाढ़ बाजार समिति प्रांगण में किया गया। उपवास में जाप जिलाध्यक्ष प्रो. श्यामदेव सिंह चौहान, युवा परिषद् अध्यक्ष मनीष कुमार, युवा शक्ति अध्यक्ष अजय कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मो. शकील, प्रदेश सचिव अनुसुचित सरयुग दास, नगर अध्यक्ष दीनानाथ प्रसाद, शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष नीरज कुमार, मिथिलेश यादव, धर्मेंद्र यादव, निरंजन कुमार, विनोद कुमार, शाहजदा खां, आदि शामिल थे।


