December 8, 2025

बाड़मेड से चला फुलवारी का बीएसएफ जवान का पार्थिव शरीर गुरूवार को पहुंचेगा पटना

फुलवारी शरीफ। पटना के फुलवारी शरीफ के कुरकुरी गांव निवासी स्व. सतीश कुमार शर्मा का बड़ा पुत्र और बाड़मेड़ में पोस्टेड बीएसएफ जवान की शहादत के बाद उसका पार्थिव शरीर एम्बुलेंस से बुधवार को चल पड़ा है, जो गुरुवार की दोपहर पटना पहुंचेगा। मंगलवार को बीएसएफ जवान आशु रंजन अपनी ड्यूटी के दौरान ट्रेनिंग से वापस बटालियन के साथ लौट रहे थे, जहां रास्ते में ही तबियत बिगड़ने पर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर सेना के बड़े अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी मौत हो गयी। पारिवार के लोगों ने बताया कि आशु रंजन को बुखार था, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उसकी मौत के बाद सेना के हवाले से परिजनों को बताया गया कि उसे हार्ट अटैक आया था। कुरकुरी गांव में बीएसएफ जवान आशु रंजन के घर मां शैल देवी, पत्नी नीतू, दो बहनों के आलावा उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव सहित बड़ी संख्या में लोगो ने घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाया। वहीं बिहार सरकार के उद्योग मंत्री और स्थानीय जदयू विधायक श्याम रजक ने भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान फुलवारी का लाल शहीद हुआ है। उसके आत्मा की चिर शांति और परिवारजनों को दुख की इस घड़ी में संबल मिलने की प्राथना करते हैं।

You may have missed