PATNA : बाहुबली श्रीप्रकाश शुक्ला के बाद यह दूसरा अपराधी, जो ब्रस्ट फायर मारता है, नाम है अविनाश श्रीवास्तव
पटना। बिहार में 20 हत्याओं को अपने पिस्टल से अंजाम देनेवाले पूर्व एमएलसी ललन श्रीवास्तव का बेटा अविनाश श्रीवास्तव उर्फ अमित को पटना पुलिस की रंगदारी सेल ने बुधवार की रात 11.30 बजे रक्सौल के मेन रोड में मौजूद एक होटल से गिरफ्तार किया है, साथ में उसकी मां को भी गिरफ्तार कर पटना ले आयी है। दोनों नेपाल भागने के फिराक में थे। बताया जाता है कि इसी साल जिउतिया के दिन अविनाश श्रीवास्तव हाजीपुर जेल से छूटा है। जेल से निकलने के बाद वह नेपाल भागने के फिराक में था। इसकी जानकारी पटना पुलिस को लग गयी। इसके बाद बुधवार की रात पटना पुलिस की रंगदारी सेल ने होटल में छापेमारी करके उसे रक्सौल से पकड़ लिया है। उससे पटना में दर्ज अन्य कांडों के बारे में पूछताछ की जायेगी।

इन्फोसिस में कर चुका है नौकरी
बता दें अविनाश राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के एमआइजी कॉलोनी के रोड नंबर-30 का रहनेवाला है। उसे बिहार में साइको किलर के नाम से जाना जाता है। दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से एमसीए करने के बाद इनफोसिस कंपनी में नौकरी कर चुका अविनाश उस समय अपराध जगत में कदम रखा था जब वर्ष 2002 में हाजीपुर में उसके पिता एवं तत्कालीन एमएलएसी लाला ललन श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके बाद अविनाश विचलित हो गया था और बदला लेने के लिए पिता के हत्यारोपित को हथियार लेकर खोजने लगा और साल 2003 में उसने अपने पिता के हत्यारोपित मोइन खां उर्फ पप्पू खां को हाजीपुर में 32 गोली मारकर हत्या किया था। यहीं से उसे साइको किलर का नाम दिया गया। कहा जाता है कि गोरखपुर के बाहुबली अपराधी श्रीप्रकाश शुक्ला के बाद यह दूसरा अपराधी है, जो ब्रस्ट फायर मारता है। हाजीपुर में इसने एक बार एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद तीन घंटे तक उसकी लाश के पास बैठा रहा था और हर एक मिनट पर लाश को एक गोली मारता था।
कुछ दिनों तक अपनी मां के साथ सिलीगुड़ी में रहा
ताबड़तोड़ कई हत्याओं को अंजाम देने के बाद उसकी तलाश तेज हो गयी, तो उसकी मां उसे लेकर सिलीगुड़ी चली गयी। इस बीच वह बिहार आकर हत्या, लूट और चोरी की घटना को अंजाम भी देता रहा। वर्ष 2016 में हाजीपुर के महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर बेलवा स्थित सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया में चोरी करते उसे पकड़ा गया। पुलिस ने जब उसके बारे में पूछा तो उसने कहा कि गूगल में साइको किलर अमित सर्च करिये। जब पुलिस ने सर्च किया, तो पुलिस के होश उड़ गये। इसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था।

