बारिश ने खोली सरकारी व्यवस्था की पोल, जलजमाव से गुजरने को मजबूर हैं को-आपरेटिव कालोनी के लोग

फतुहा। पिछले तीन दिन से हो रही बारिश ने सरकारी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दिया है। फतुहा के छोटी लाइन बाजार से को-आपरेटिव कालोनी होते बाइपास जाने वाली सड़क पर जलजमाव हो गई है। जल निकासी नहीं होने के कारण कॉलोनी के लोग इस जलजमाव में घुसकर आवागमन करने को मजबूर हैं। साथ ही इस रास्ते सोनारु, पटेल नगर के भी हजारों ग्रामीण इस जलजमाव में घुसकर आने-जाने को मजबूर हैं। विदित हो कि इस सड़क पर वर्षों पहले मार्टिन रेलवे का ट्रैक था, जिस पर इस्लामपुर जाने वाली छोटी लाइन की रेल चला करती थी। लेकिन अब यह ट्रैक बड़ी लाइन में तब्दील हो जाने पर रेलवे ट्रैक वाला यह पथ छोटी लाइन बाजार से बाइपास जाने की सड़क में तब्दील हो गई। इसी रास्ते को-आपरेटिव कालोनी जाने का भी मार्ग बना है तथा इस सड़क के दोनों तरफ घनी आबादी बस गयी है। लेकिन इस सड़क के दोनों ओर पानी निकासी के लिए तथा घरों से निकलने वाले पानी के लिए नाले का निर्माण नहीं कराया गया है। नतीजा यह है कि इस सड़क पर थोड़ी सी बारिश में जलजमाव हो जाता है। उपर से यह सड़क जीर्ण-शीर्ण भी है, जिसकी मरम्मत नहीं की गई है। जब वार्ड पार्षद केशर प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नाले के निर्माण के लिए नापी कराया गया है, जल्द ही नाले का निर्माण हो जाएगा।
