PATNA : बामेती में गार्डेनर विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
फुलवारी शरीफ। बिहार कौशल विकास मिशन अन्तर्गत आरपीएल कार्यक्रम के तहत माली (गार्डेनर) के विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किया गया, जिसमें कुल 30 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। यह ट्रेनिंग 15 फरवरी से 08 मार्च तक में कुल समय अवधि 80 घंटे का प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाना है। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. जितेन्द्र प्रसाद, निदेशक, बामेती के द्वारा किया गया। डॉ. जितेन्द्र ने कहा कि बिहार कौशल विकास मिशन के द्वारा चलाई जा रही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवक एवं युवतियों को कौशल प्रशिक्षणोपरान्त रोजगार/ स्वरोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ राज्य में कुशल कामगारों का एक सतत पुल विकसित किया जाना है, ताकि आने वाले समय में औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को उनके मांग के अनुरूप कुशल योग्य युवक एवं युवतियों को रोजगार व स्वरोजगार उपलब्धता तथा प्रतिष्ठानों में गुणवत्तापूर्ण सामग्री, उपादान, नर्सरी, बागवानी तैयार किया जा सके।
कार्यक्रम में प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रशिक्षक के रूप में शशि भूषण कुमार विद्यार्थी, उप निदेशक (प्रसार प्रबंधन), बामेती के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को कौशल संवर्द्धन का महत्व एवं उद्देश्य के बारे में बताई गई एवं माली (गार्डेनर) के प्रशिक्षण दिये जाने से संबंधित विषय की जानकारी दिया गया।


