PATNA : बामेती में किसानों के खाद्य सुरक्षा प्रसंस्करण बाजार उत्पादन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
फुलवारी शरीफ। बुधवार को बामेती पटना के सभागार में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक-सहायक तकनीकी प्रबंधकों का दो दिवसीय आवासीय क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जिसमें राज्य के कुल 19 जिलों से 75 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्जवलित कर डॉ. जितेन्द्र प्रसाद, निदेशक, बामेती के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समन्वय शशि भूषण कुमार विद्यार्थी, उप निदेशक (प्रसार प्रबंधन), बामेती के द्वारा किया जा रहा है। आत्मा योजना का सफल संचालन के लिए परिचय, उद्देश्य एवं इससे किसानों को कृषि एवं कृषि संबद्ध क्षेत्र में अधिक से अधिक आत्मा योजना के साथ-साथ कृषि विभाग के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं से किसानों को लाभान्वित किये जाने की जानकारी दी जायेगी। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आत्मा योजना के माध्यम से किसानों के फसल उत्पादन की समस्या, बाजार की कमी को कृषक हितकारी समूह, खाद्य सुरक्षा समूह एवं कृषक उत्पादक संगठन के माध्यम से कृषि एवं कृषि संबद्ध प्रक्षेत्र में किये जा रहे कार्य से संबंधित उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के साथ-साथ प्रसंस्करण एवं बाजार की व्यवस्था किये जाने की तकनीक की जानकारी दी जायेगी।
इस कार्यक्रम में तकनीकी सत्र में भाग लेने वाले विशेषज्ञ एवं पदाधिकारी, डॉ. आरपी सिंह रतन, भूतपूर्व निदेशक प्रसार शिक्षा, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची एवं अधिष्ठाता (कृषि) जेआरयू, कामरे, रांची, डॉ. पंकज कुमार, उप निदेशक (प्रशिक्षण), बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना, डॉ. तनमय कुमार कोले, उद्यान वैज्ञानिक, आईसीएआर- आरसीईआर, पटना, डॉ. शुभा कुमारी, सब्जी वैज्ञानिक आईसीएआर-आरसीईआर, पटना, मो. इस्माईल, उप निदेशक (पौधा संरक्षण), मुख्यालय, बिहार, पटना डॉ. प्रमोद कुमार मिश्र, स्टेट कोआॅर्डिनेटर, आत्मा नोडल सेल, बिहार, नीरज कुमार, उप निदेशक (पौधा संरक्षण), बामेती, शशि भूषण कुमार विद्यार्थी , उप निदेशक (प्रसार प्रबंधन), बामेती , रूपेश कुमार लोहानी , उप निदेशक ( सूचना तकनीक ), बामेती , नरेन्द्र मोहन, उद्यान पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त, बामेती, नाबार्ड, पटना के प्रतिनिधि एवं अन्य के द्वारा तकनीकी जानकारी दी जायेगी।


