January 24, 2026

बाढ : टेंपो-जेसीबी के बीच भीषण टक्कर, एक की मौत, 10 लोग घायल

बाढ। पटना जिला के बेलछी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 30ए पर टेंपो और जेसीबी के बीच आमने-सामने की भीषण सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार नालंदा जिला के रहुई थाना अंतर्गत सुल्तानपुर गांव से तकरीबन एक दर्जन लोग गंगा स्नान करने बाढ़ के अलखनाथ घाट आए थे। स्नान करने के बाद सभी लोग टेंपो से वापस अपने गांव लौट रहे थे कि इसी दौरान बेलछी थाना क्षेत्र के बाढ़- बख्तियारपुर एनएच 30ए स्थित एकडंगा गांव के समीप टेंपो अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे जेसीबी से भीषण टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में टेंपो के परखच्चे उड़ गए। टेंपो पर सवार कुछ लोग सड़क पर फेंका गए, जबकि कुछ लोग टेंपो में ही दब गए। टक्कर होने के उपरांत स्थानीय ग्रामीणों ने टेंपो में दबे घायलों को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही बेलछी थाना मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बाढ़ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान एक 45 वर्षीय व्यक्ति अर्जुन चौधरी की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग घायल हैं, जिसमें गंभीर रूप से घायल दो लोगों को पटना रेफर किया गया है।

You may have missed