September 17, 2025

बाढ का सती स्थान : यहां प्रतिदिन जलती थी दर्जनों चिताएं, आज पड़ी है ठंडी

बाढ (अखिलेश्वर सिन्हा)। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पटना बॉर्डर सील है। बीते एक सप्ताह पूर्व पटना बॉर्डर से लगे बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा और नालंदा सीमा को सील करते हुए बिना पास के कोई भी गाड़ी को पटना में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। जिससे बाढ़ अनुमंडल के उत्तरायण गंगा तट पर स्थित उमानाथ मंदिर के सती स्थान में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है। जहां पहले प्रतिदिन 30 से 40 दाह संस्कार के कार्यक्रम यहां संपन्न होते थे, वहीं आज इक्का-दुक्का दाह संस्कार हो रहे हैं। जिससे दाह संस्कार से जुड़े सामान बेचने वाले दुकानदारों की स्थिति दयनीय हो गई है। बाढ़ के अपर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इमरान ने बताया कि पटना जिला में बिना पास के कोई भी वाहन को प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। गुरुवार को खुद मैंने दूसरे जिलों से दाह संस्कार को आए वाहन को लौटाया है। उन्होंने कहा कि किसी भी वाहन जिसमें 3 से ज्यादा व्यक्ति हैं, उसे किसी कीमत पर नहीं आने दिया जा रहा है और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। उधर उमानाथ मंदिर में दाह संस्कार के सामग्री बेचने वाले दुकानदार कहते हैं कि पहले प्रतिदिन 30 से 40 दाह संस्कार के कार्यक्रम यहां आयोजित होते थे लेकिन अब ना के बराबर दाह संस्कार हो रहे हैं। जिसके कारण बिक्री काफी कम हो गई है, जिससे दुकानदारों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है।

You may have missed