फतुहा : बाइक चोरी करते चार बदमाश चढ़े ग्रामीणों के हत्थे, पुलिस को सौंपा

फतुहा। मंगलवार को दोपहर बाद फोरलेन पर पीतांबरपुर गांव के समीप एक बाइक की चोरी करते ग्रामीणों ने चार बदमाश को रंगेहाथ दबोच लिया तथा जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद पुलिस को बुलाकर चारों बदमाश को सौंप दिया। पकड़े गए सभी चारों बदमाश दियारा क्षेत्र के रुस्तमपुर व उसके आसपास के रहनेवाले हैं। पकड़े गये बदमाशों में संतोष कुमार, रवि कुमार, रंजीत कुमार व विक्की कुमार शामिल है।
ग्रामीणों की माने तो पीतांबरपुर गांव के समीप फोरलेन किनारे जयपाल राय अपनी बाइक को खड़ी कर वहां स्थित एक गोदाम में निजी कार्य से चले गए। इसी दरम्यान दो बदमाश सड़क के पार एक चाय दुकान में चाय पीने लगे तथा दो बदमाश उनके बाइक को लेकर भाग गये। इसे देखते ही ग्रामीणों ने जब चाय पीते दोनों बदमाश को पकड़ा तो दोनों बदमाश ने अपने साथी को बाइक लेकर बुला लिया। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है तथा गिरफ्तार सभी बदमाशों से पूछताछ करने में जुटी है।
