बांका भाजपा जिला कार्यालय में भाजयुमो की बैठक संपन्न
बांका। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति की ओर से मंगलवार को जिला कार्यालय में एक बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रंजीत यादव ने किया। बैठक में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष विकास सिंह एवं भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष अजय दास,प्रदेश कार्यसमिति विकास यादव उपस्थित थे। बैठक में वर्चुअल माध्यम से सभी जिला एवं मंडल के जिला कार्यसमिति, पदाधिकारी एवं मंडल पदाधिकारी जूम एप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी लोगों ने भाग लिया।
बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष विकास सिंह ने मोर्चा के कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया एवं केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की प्रमुख उपलब्धियां पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए लगातार युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को उन तक राहत पहुंचाने के कार्यों की सराहना कर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष का आभार प्रकट किया और कहा कि युवा मोर्चा लगातार अपनी कार्यों से हर एक कार्यक्रमों को नीचे स्तर तक उतारने का कार्य कर रही है एवं बूथ स्तर तक युवाओं को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हर एक कार्यक्रमों को नीचे स्तर तक कार्य करने में युवा मोर्चा के लोग सफल रहे हैं।


