December 9, 2025

बलवा क्वारंटाइन सेंटर में भी निकला सांप, मची अफरा-तफरी

फतुहा। सोमवार को दोपहर बलवा गांव स्थित हाईस्कूल क्वारंटाइन सेंटर में एकाएक एक विषधर के निकल जाने से वहां रह रहे प्रवासियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। विषधर स्कूल के मैदान से रेंगते हुए मेन गेट के रास्ते पर आ गई। कुछ लोग जहां भयभीत थे, वहीं कुछ लोग उसे सेंटर से बाहर कर देने के फिराक में थे। इसी बीच प्रवासियों के देखरेख में तैनात कर्मी ने एक सपेरे को बुला लाया। उसके बाद संपेरे ने उस विषधर को बाहर निकाला तथा उसे अपने साथ लेकर चला गया। प्रवासियों ने बताया कि कुछ दिन की बात है, क्वारंटाइन पूरा होते ही हमलोग घर चले जाएंगे। विदित हो कि इस सेंटर पर करीब साठ प्रवासी क्वारंटाइन किए गए हैं।

You may have missed