September 18, 2025

बजट सत्र हंगामेदार : तेजस्वी ने विस में उठाया पेपर लीक का मुद्दा तो मदन मोहन ने विप में उठाया मुखिया के मानदेय का मुद्दा

पटना। बिहार विधानमंडल में बजट सत्र सोमवार को दूसरा दिन हंगामेदार रहा। उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा बिहार का बजट पेश किए जाने के पूर्व से ही विपक्ष हमलावर दिखी। जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मैट्रिक परीक्षा में पेपर लीक का मामला उठाया, इसके अलावा महंगाई, बेरोजगारी को लेकर भी सवाल किया। इस दौरान वाम दलों के विधायक वेल के पास आकर हंगामा करने लगे। विपक्ष की ओर कार्यस्थगन का प्रस्ताव भी लाया गया, जिसे अस्वीकार कर दिया गया। बिहार विधान परिषद के बाहर भी विपक्ष के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। मैट्रिक की परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर प्रदर्शन किया। विपक्ष के विधायकों ने बीएसईबी के चेयरमैन आनंद किशोर को बर्खास्त करने की मांग की।


ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे तेजस्वी, जहरीली शराब कांड का मामला उठाया
सत्र में भाग लेने के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव अपने विधायकों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर आवास से बिहार विधानसभा के पास पहुंचे थे। लेकिन मुख्य गेट के बाहर ट्रैक्टर को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली। इस दौरान मीडियाकर्मियों से धक्का-मुक्की भी की गई। इसके बाद कुछ दूर पैदल चलने के बाद तेजस्वी यादव अपनी गाड़ी से विधानमंडल परिसर के अंदर प्रवेश किये। तेजस्वी यादव ने विधानसभा में गोपालगंज में जहरीली शराब कांड का मुद्दा उठाया। कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री कार्रवाई का आश्वासन दें। भाजपा विधायक गायत्री देवी ने जब ओपी खोलने का सवाल किया था, जब जवाब नहीं मिला तो उन्होंने खड़ी होकर अपना विरोध दर्ज कराया। उन्हें बैठा दिया गया, इस पर विपक्ष के नेता विरोध करने लगे। मामले को बढ़ता देख गायत्री देवी ने कहा कि यह पर्सनल मामला है, आप हस्तक्षेप ना करें। कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम ने थानों के किनारे सड़क पर जब्त वाहनों को खड़ा करने का मामला उठाया। इस पर मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि सिर्फ थाना परिसर में ही गाड़ियों को खड़ा करने की अनुमति है।
महंगाई को लेकर वाम दलों का प्रदर्शन
वहीं, विधानसभा गेट पर वाम दलों के विधायकों ने प्रदर्शन किया। बैनर-पोस्टर के साथ पैदल ही विधानसभा परिसर के अंदर घुसे। प्रदर्शन कर रहे विधायकों ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। सभी जिलों में नशा मुक्ति केंद्र खोलने की मांग की। साथ ही गोपालगंज-मुजफ्फरपुर जहरीली शराब कांड की न्यायिक जांच की भी मांग की।

अनुदान राशि नहीं मिलने पर सवाल
विधान परिषद में प्रदेश में पिछले 6 साल से अनुदानित माध्यमिक, इंटर विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को अनुदान नहीं मिला है। इसको लेकर कांग्रेस विधायक मदन मोहन झा ने विधान परिषद में सवाल किया। इस पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने जवाब में कहा कि 1 महीने के भीतर 8 अरब 42 करोड़ की राशि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भेज दी जाएगी। इससे शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को अनुदान दिया जाएगा। 2015 से 2017 तक का अनुदान दिया जाएगा।
मुखिया को मानदेय नहीं मिलने का उठा मुद्दा
वहीं सूबे के मुखिया को मानदेय नहीं मिलने का मुद्दा भी मदन मोहन झा ने विधानपरिषद में उठाया। पिछले 2 साल से मुखिया को मानदेय नहीं दिया गया है। जवाब में पंचायती राज मंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले 15 दिन में प्रदेश के सभी मुखिया को मानदेय मिल जाएगा। इसको लेकर 18 फरवरी को ही जिलों में 112 करोड़ की राशि भेज दी गई है।
जवाब नहीं दे सके शिक्षा मंत्री
माले विधायक सुदामा प्रसाद द्वारा राज्य के पिछड़े पुस्तकालयों का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि 50 के दशक में राज्य में 540 सार्वजनिक पुस्तकालय थे। इनमें अब मात्र 51 बचे हैं। राज्य सरकार शिक्षा बजट का 3 प्रतिशत पुस्तकालयों पर खर्च करे। इसका शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने जवाब नहीं दिया। कहा कि इस बारे में जानकारी का अभाव है, जानकारी जुटा कर जवाब देंगे।
शाहनवाज ने विप में पहली बार दिया जवाब
विधान परिषद में पहली बार भाजपा के विधान पार्षद सैयद शाहनवाज हुसैन ने भी प्रश्न का जवाब दिया। उन्होंने भागलपुर सिल्क सिटी के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने तय किया है कि जो भी जमीन बियाडा द्वारा ली गई थी या सरकार के पास है, जो भी सिल्क यूनिट है उस पर उद्योग लगाना और उसमें रोजगार देना सरकार की प्रतिबद्धता है। भागलपुर का सिल्क दुनिया में मशहूर है। इसे आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं। वहां हेल्थ सेंटर, स्टूडेंट हॉस्टल और पार्क भी बनाने का काम भी किया जा रहा है।
चीनी मिल मालिकों को एक हफ्ते में भुगतान का आदेश
विधानसभा में चीनी मिलों के द्वारा किसानों को भुगतान करने का मामला भी उठा। इसका जवाब देते हुए मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि एक हफ्ते में किसानों को भुगतान करने का आदेश चीनी मिल मालिकों को दिया गया है। किसानों के बकाया की भुगतान नही होने पर नीलामी की प्रक्रिया की जाएगी। मढ़ौरा चीनी मिल बंद होने और किसानों के बकाया राशि के मामले पर मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि न्यायालय में केस अभी लंबित है। गन्ना उद्योग विभाग ने श्रम विभाग को पत्र लिखा है।
पासवान चौक पर 8 लेन एक्सटेंशन ओवरब्रिज का निर्माण होगा
जदयू से विधानपार्षद गुलाम गौस ने सदन में हाजीपुर के पासवान चौक पर लगनेवाले जाम को लेकर सवाल किया। इसके जवाब में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मार्च से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। गांधी सेतु से समानांतर बन रहे पुल का एक्सटेंशन पासवान चौक तक जाएगा। साथ ही गांधी सेतु का भी एक्सटेंशन पासवान चौक तक कराया जाएगा। दोनों को मिलाकर पासवान चौक पर 8 लेन एक्सटेंशन ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा।

You may have missed