January 29, 2026

बच्चे देश के भविष्य हैं : डीएसपी

पालीगंज। “बच्चे देश के भविष्य हैं, खेल के माध्यम से भी देश को रौशन कर सकते हैं।” उक्त बातें पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने रघुनाथपुर गांव में हो रहे लक्ष्मीनारायण यज्ञ में शामिल होने जाते समय दामोदर उच्च विद्यालय खेल मैदान में गुरुवार को बच्चों को क्रिकेट खेलते देख कहा।
गुरुवार को पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय खिरिमोड़ थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के साथ खिरिमोड़ थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में हो रहे लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में डीएसपी मनोज कुमार पांडेय की नजर दामोदर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में क्रिकेट खेलते बच्चों पर पड़ी। यह देख डीएसपी ने गाड़ी रुकवाई व बच्चों के साथ कुछ समय तक क्रिकेट भी खेले। वहीं खेल समाप्ति के बाद डीएसपी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपलोग देश के भविष्य हैं। आपके कंधे पर देश की जिम्मेवारियां है। अच्छे कार्यों के प्रति आगे बढ़कर देश की तरक्की करो। इस दौरान उत्साहित बच्चे डीएसपी के साथ सेल्फी भी लिया, साथ ही उनके बताए रास्ते पर आगे चलने का संकल्प भी लिया। मौके पर डीएसपी के रीडर अविनाश कुमार, संतोष कुमार, प्रमोद कुमार, संजीत कुमार, रंजीत कुमार के अलावे अन्य क्रिकेट खेल रहे बच्चे मौजूद थे।

You may have missed