बख्तियारपुर नगर परिषद में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुंह गिरी, ऐसे बची दोनों की कुर्सी

बख्तियारपुर। बख्तियारपुर नगर परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव कारगर साबित नहीं हुई और अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष की कुर्सी पर बरकरार रह गयी।
गौरतलब है कि बख्तियारपुर नगर परिषद के वार्ड सदस्यों के द्वारा एक तिहाई बहुमत दिखाते हुए वर्तमान अध्यक्ष शशि देवी और उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिस पर शुक्रवार को वोटिंग हुई। वोटिंग के दौरान कुल 27 वार्ड पार्षद वाले बख्तियारपुर नगर परिषद के 14 सदस्य ही फ्लोर पर उपस्थित हुए। जिसमें नौ पार्षद अविश्वास प्रस्ताव का बहिष्कार करते हुए चुनाव प्रक्रिया से अलग हो गये। जबकि सिर्फ 4 पार्षद ही वोटिंग प्रक्रिया में शामिल हुए और चारों अविश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध वोट डालकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी को गिरने से बचा दिया। इस तरह बख्तियारपुर नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव धराशायी हो गई और अध्यक्ष शशि देवी और उपाध्यक्ष मिथिलेश राय अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो गए।

About Post Author

You may have missed