बक्सर में दिनदहाड़े बैंक आफ इंडिया में 4.61 लाख की लूट

बक्सर। बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक आॅफ इंडिया में घुसकर साढ़े चार लाख रुपए लूट लिए। तीन बाइक पर सवार होकर आए आठ नकाबपोश अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना बिहार के बक्सर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महदह गांव स्थित बैंक आॅफ इंडिया ब्रांच में घटी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक मैनेजर के बयान पर केस दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब एक बजे पांच अपराधी तीन बाइक पर सवार होकर आए और दो अपराधी बैंक के अंदर घुसे। बैंक में घुसते ही अपराधियों ने पिस्टल के दम पर जनरेटर संचालक, कैशियर और बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया। जबकि तीन बदमाश बैंक के बाहर खड़े थे। अपराधियों ने बंदूक के नोक पर एक झोले में सारा पैसा रखा, इस दौरान एक ग्राहक से भी पांच हजार रुपए लूटकर बाइक से इटाढ़ी के रास्ते भाग निकलने में कामयाब रहे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। अपराधी जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे। वहीं कैश मिलान के बाद यह पता चला कि अपराधियों ने बैंक से चार लाख 61 हजार रुपए लूटे हैं।

You may have missed