बंटवारे के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली, गोली आंख में लगी

फतुहा। आपसी बंटवारे को लेकर महीनों से चल रहे विवाद में सोमवार को दोपहर बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी। यह घटना थाना क्षेत्र के रुकुनपुर गांव की है। घायल युवक को आंख में गोली लगी है। गोली लगते ही परिजन ग्रामीणों के सहयोग से गांव से सीधे पीएमसीएच लेकर चले गए। फिलवक्त घायल युवक की इलाज चल रही है। घायल युवक की पहचान गांव के ही बालेश्वर गोप के पुत्र राधा गोप के रुप में हुई है। घटना स्थल गये पुलिस पदाधिकारी देवव्रत सिंह ने बताया कि गोली मारने वाला बड़ा भाई पवन गोप घर से फरार है। उनके अनुसार भाईयों के बीच आपसी बंटवारे को लेकर विवाद था। घायल युवक अपने पैतृक घर से अलग रहता था। सोमवार को वह अपने घर आया था और घर के छत पर टीवी का क्षत्रि लगा रहा था। इसी दौरान दोनों भाईयों के बीच विवाद हो गया और बड़े भाई पवन गोप ने छोटे भाई राधा गोप को गोली मार दी। पुलिस पदाधिकारी के अनुसार मामले की और छानबीन की जा रही है।
