December 7, 2025

फॉल आर्मी वर्म प्रबंधन के मुद्दे पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय में हुआ एक दिवसीय वेबिनार

भागलपुर। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में गुरुवार को कुलपति डॉ. अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एवं डॉ. आर के सोहाने निदेशक प्रसार शिक्षा की उपस्थिति में फॉल आर्मी वर्म प्रबंधन से संबंधित एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार संपन्न हुआ। इस वेबिनार में देश-विदेश के लगभग 850 प्रतिभागियों ने भाग लिया। आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य फॉल आर्मी वर्म का प्रकोप, क्षति एवं प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित रहा। कुलपति ने इस कीट के महत्व पर प्रकाश डाला एवं साथ ही आशा जताई कि इस संगोष्ठी से किसानों के लिए उपयोगी नई जानकारियां निकलकर आएंगी। जिससे सभी इस कीट के प्रकोप को कम करने में एकजुटता दिखा पाएंगे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. आरके सोहाने ने कहा कि कार्यक्रम से फॉल आर्मी वर्म के विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान में छात्र-छात्राओं को लाभ होगा। इस कार्यक्रम के आयोजक सचिव डॉ. तमोहन साहा ने सभी वक्ताओं एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। इसके पश्चात डॉ. एसएस देशमुख, सहायक प्राध्यापक, कीट विज्ञान विभाग, शिवमोगा कर्नाटक ने फॉल आर्मी वर्म के पहचान, जीवन चक्र एवं प्रबंधन के विभिन्न तथ्यों की विस्तृत जानकारी दिया। अन्य वैज्ञानिकों डॉक्टर जावा जगदीश अध्यक्ष कीट विज्ञान हैदराबाद, डॉ. गणपति मुकरी, मक्का प्रजनन इकाई, नई दिल्ली, डॉ. नृपेंद्र लश्कर, मुख्य वैज्ञानिक, कूच बिहार, पश्चिम बंगाल, डॉ. एके सूद हिमाचल प्रदेश, डॉक्टर वेंकेटेशन मुख्य वैज्ञानिक बेंगलुरु ने भी फॉल आर्मी वर्म पर विशेष जानकारी दी।

You may have missed