January 26, 2026

फुलवारी शरीफ : CM नीतीश के जन्मदिन पर केक काट विकास कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प

फुलवारी शरीफ। सोमवार को फुलवारी ब्लॉक के पास जदयू कर्यालय में नगर अध्यक्ष डॉ. अनीश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन विकास दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक अरुण मांझी, जिला संगठन मंत्री रविन्द्र कुमार, दलित प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद, फुलवारी विधानसभा के प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, महेश पासवान, प्रदीप कुमार, शंकर दयाल यादव, मनोज कुमार यादव, बबलू सिन्हा, सागर गुप्ता समेत अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा फूल-माला और केक काटकर सीएम नीतीश का जन्मदिन मनाया गया, साथ ही सीएम नीतीश के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। नगर अध्यक्ष डॉ. अनीश ने कहा कि नीतीश कुमार ने 2005 के बाद बिहार का चौमुखी विकास किया।
दूसरी ओर नगर के चौराहा के पास चेयरमैन सह जदयू नेता आफताब आलम के नेतृत्व में सीएम नीतीश का जन्मदिन पर केक काटकर गरीबों को खिलाया गया। आफताब ने कहा, नीतीश कुमार जब से बिहार के सीएम बने, तब से भयमुक्त बिहार की परिकल्पना को साकार करके दिखाया।
इसके अलावा मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की टीम ने वंचित समाज की बच्चियों के बीच स्कूल, बैग, कॉपी, किताब व अन्य सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर श्री हाशमी ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच ने अल्पसंख्यक समाज की बेटियों को शिक्षित करने की कई योजनाएं चलाई। अकलियत की बेटी पढ़े और आगे बढ़े, जिसके लिए छात्रवृत्ति भी दी जा रही है। महिलाओं एवं युवाओं को हुनरमंद बनाकर उनके लिए रोजगार की व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर पर जदयू नेता छोटू सिंह, मो. शफी, शहजादा कुरैशी, रिजवान अहमद, बिलाल आलम, अफरोज आलम, सौरभ कुमार, प्रशांत कुमार समेत बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You may have missed