फुलवारी में 65 लोगों की कोरोना जांच में 21 पॉजिटिव, संपतचक में आशा कार्यकर्त्ता पॉजिटिव
फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरूवार को 65 लोगों का कोविड-19 की जांच की गई, जिसमें 21 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। इसकी जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैनेजर शिप्रा चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी पॉजिटिव केस वाले को होम आइसोलेट में रहने को कहा गया है। पीएचसी मैनेजर ने कहा कि आये दिन जांच में लोग संक्रमण के शिकार निकल रहे है ेलोगों में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण देखते हुए बार-बार सभी से आग्रह किया जा रहा है कि सभी लोग सावधानी बरतें, अनावश्यक बाहर मत घूमे। अति आवश्यक कार्य से अगर बाहर निकले तो मास्क लगाकर ही निकले।
वहीं संपतचक में 33 लोग कोरोना जांच करवाने पीएचसी पहुंचे, जिसमें मात्र एक महिला कोविड-19 संक्रमित पायी, जो आशा कार्यकर्त्ता हैं। पीएचसी प्रभारी डॉ. लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि एक आशा कार्यकता में कोविड-19 का लक्ष्ण पाया गया, जिसके पॉजिटिव आने के बाद सभी आशा कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों को कोरोना जांच कराने को कहा गया है ताकि संक्रमण चैन का पता चले। संपतचक में करीब 80 आशा कार्यकर्ता हैं। वहीं संपतचक बीडीओ उषा देवी ने भी सभी जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से आग्रह किया है कि सभी पीएचसी आकर अपना जांच जरुर कराएं, ताकि कोरोना मुक्त बनाने के अभियान को गति मिल सके।


