September 14, 2025

फुलवारी में एनआरसी, सीएए, एनआरपी के खिलाफ धरना 5वें दिन भी जारी

फुलवारीशरीफ। फुलवारीशरीफ में एनआरसी, सीएए और एनआरपी के खिलाफ चल रहे धरने में हर दिन लोगों की संख्या बढ़ रही है। हजारों की संख्या में महिलाएं, बच्चे नौजवान शामिल हो रहे हैं। इस धरना में शामिल ऐपवा के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड मीना तिवारी सह भाकपा माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में एनआरसी, सीएए, एनआरपी के खिलाफ लोगो में बेचैनी है और इसके खिलाफ लोग उठ खडे हुए हैं। पूरे भारत समेत बिहार में जगह-जगह धरना जारी है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं कि पूरे देश में लागू होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि एनआरसी जैसी कोई बात नही है। कौन सच बोल रहा है, कौन गलत बोल रहा है। केन्द्र सरकार को इस बिन्दुओं पर साफ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बिन्दु पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दोरंगी निति का पर्दाफाश हो गया है। सीएएस के समर्थन में जदूय पार्टी लोकसभा में वोट देती है और बाद में कहती है कि एनआरसी लागू नहीं होगा, जबकि एनआरसी का पहला कदम एनपीआर है। केन्द्र सरकार गरीब, पिछड़े वर्गों की नागरिकता छीनने की कोशिश कर रही है। जो गरीब रोड, नहर के किनारे, गैर मजरूआ जमीन में बसे हुये हैं। उन गरीबों के पास कोई कागज जन्म प्रमाण पत्र नहीं है, वह कैसे अपनी नागरिकता प्रमाणित करेंगे । इस मौके पर बिहार महिला समाज की निवेदिता झा, प्रो. जावेद अख्तर, मोना झा, रंगकर्मी भजला सेहर, मौलाना काजी वसी अख्तर, भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरूदेव दास, महेश रजक समेत भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

You may have missed