September 17, 2025

फुलवारी के गोविन्दपुर में राशन को लेकर डीलर के दुकान पर हो हंगामा

फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ के गोविंदपुर में डीलर की दुकान पर बड़ी संख्या में जमा होकर लोगों ने राशन में मनमानी के खिलाफ हो हंगामा किया। हो-हंगामा कर रही बड़ी संख्या में महिलाओं ने आरोप लगाया कि सरकार ने लॉक डाउन में सब गरीब को राशन देने को कहा है लेकिन यहां कई लोगों के पास कार्ड नहीं है। इतना ही नहीं, कई गरीब परिवारों के पास कार्ड है तो उन्हें पूरा राशन नहीं मिल रहा है। इसके आलावा कई लोग डीलर के पास आज ही कार्ड बनवाने की जिद पर अड़ गये। कई महिलाओं ने कहा कि उनलोगों का पहले कार्ड था लेकिन फिर उनका कार्ड कैसे रद्द कर दिया गया। हो-हंगामा की खबर मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया। पुलिस ने बड़ी संख्या में जमा लोगों को हड़काया और कहा कि लॉक डाउन चल रहा है। ऐसे में सोशल डिस्टेंस के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा। इसके बाद पुलिस भीड़ को दूरी बनाकर रहने और अपनी समस्या बताने को कहा। थानेदार रफिकुर रहमान ने बताया कि हंगामा कर रहे लोगों को समझा दिया गया। इसमें किसी पक्ष द्वारा किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।

You may have missed