फतुहा स्टेशन पर बनेगा बायो टॉयलेट, वेटिंग रुम व वाटर बूथ

फतुहा। फतुहा स्टेशन पर बहुत ही जल्द यात्रियों के लिए बायो टॉयलेट बनाया जाएगा। साथ ही यात्रियों के लिए एक वेटिंग रुम भी बनाया जाएगा। हर प्लेटफार्म पर पेयजल के लिए वाटर बूथ भी लगाए जाएंगे। इस बात की जानकारी फतुहा पहुंचे दानापुर मंडल के डीसीएम आर के सिन्हा तथा ट्रैक प्रबंधक मिंटू कुमार ने संयुक्त रुप से दी है। मंगलवार को दोनो पदाधिकारी गुमटी पर बन रहे फुट ओवरब्रिज का निरीक्षण करने फतुहा पहुंचे थे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि रेलवे यार्ड में मजदूरों के लिए स्नानघर व टॉयलेट अलग से बनाए जाएंगे ताकि अनावश्यक रुप से मजदूर लोग प्लेटफार्म पर गंदगी ना लगा सके। इस दौरान उप मुख्य पार्षद सुषमा देवी के नेतृत्व में नागरिक शांति समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों से मुलाकात की तथा बनने वाले सुविधाओं में सुझाव भी दिया। प्रतिनिधिमंडल ने गुमटी के उतरी भाग में एक और बायो टॉयलेट बनाए जाने की मांग की तथा प्लेटफार्म छह पर बनने वाली वेटिंग रुम को प्लेटफार्म नंबर एक पर बनाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस व राजरानी एक्सप्रेस की फतुहा में ठहराव देने की मांग की। इस मौके पर आई डब्ल्यू सेक्शन के अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, स्टेशन प्रबंधक रंजीत कुमार के साथ साथ प्रतिनिधिमंडल के तौर पर दयानंद यादव, संजय गोप, कृष्णा प्रसाद, नेमन सिंह, सुधीर कुमार, रंजीत यादव, राजबली यादव, दिलीप पासवान समेत कई लोग मौजूद थे।

You may have missed