फतुहा : सूर्यास्त के बाद व सूर्योदय के पहले नहीं होगा नाव का परिचालन
फतुहा। गंगा में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर सूर्यास्त के बाद व सूर्योदय के पहले किसी भी नाव का परिचालन पर रोक लगा दी गई है। यदि इस अवधि में नाव परिचालन होती है तो पकड़े जाने पर नाव को जब्त करते हुए नाविक के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गंगा में उसी नाव का परिचालन होगा जो सरकार से निबंधित होगा। अवैध नाव को जिला प्रशासन के आदेश पर जब्त किए जाएंगे।
विदित हो कि पीपा पुल खुल जाने के बाद दियारा वासियों के आवागमन के लिए नाव ही एक मात्र सहारा है। फिलवक्त गंगा में जेठुली घाट, कच्ची दरगाह, केवला घाट व मकसुदपुर घाट से गंगा में नाव का परिचालन धड़ल्ले से जारी है। नाव पर वाहनों को लादकर गंगा के पार ले जाया जा रहा है। साथ ही नाव पर ओवरलोड भी धड़ल्ले से जारी है। लेकिन इस पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की कारवाई नहीं की जा रही है।


