फतुहा : सीएम नीतीश ने 110 वार्डों में परियोजनाओं को किया लोकार्पण
फतुहा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रखंड के 110 ग्राम पंचायत के वार्डों में नल जल योजना का उद्घाटन किया तथा जहां परियोजना पूरी हो गई है, वहां लोकार्पण किया। मोमिदपुर पंचायत में उद्घाटन के बाद बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने शिलापट्ट बोर्ड से पर्दा हटा कर योजना को ग्रामीणों के लिए समर्पित किया, वहीं मोजीपुर पंचायत के विक्रमपुर गांव में मुखिया विजय कुमार ने उद्घाटन का स्वरूप दिया। बाकी पंचायत के वार्डों में मुखिया व वार्ड सचिव के द्वारा ग्रामीणों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद उद्घाटन व लोकार्पण का स्वरुप दिया गया। दूसरी तरफ नगर पंचायत के भी कई वार्डों में वार्ड पार्षद के द्वारा नल जल योजना के हुए उद्घाटन के बाद शिलापट्ट बोर्ड पर लगे पर्दे को हटाया गया। वार्ड 27 के लिए नगर निकाय के सभागार भवन में कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार की उपस्थिति में योजना के उद्घाटन का स्वरुप दिया गया। इस मौके पर कई वार्ड पार्षद भी मौजूद थे।


